जीएसटी के तहत कर चोरी करने वाली 24 कंपनियों के खिलाफ दर्ज होगा मामला : सुशील कुमार मोदी

व्यापार

बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि वस्तु एवं सेवा कर के तहत कर वंचना करने वाली राज्य में कारोबार कर रही 24 कंपनियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने करने की कार्रवाई की जा रही है।

राजस्व संग्रहण की समीक्षात्मक बैठक
मोदी ने यहां वाणिज्य कर विभाग के राजस्व संग्रहण की समीक्षात्मक बैठक के बाद मोदी ने बताया कि समीक्षा के क्रम में 24 ऐसी कंपनियां पाई गई, जिनमें से अधिकांश ने फर्जी कागजात के आधार पर निबंधन करा कर जाली बिल पर 840.92 करोड़ रुपये का कारोबार करके करवंचना की है।

कंपनियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
ऐसी कंपनियों के खिलाफ वाणिज्य कर विभाग प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रहा हैं। इनमें मुख्य रूप आयरन एंड स्टील, कोयला एवं रेडीमेड गारमेंट का कारोबार करने वाली कंपनियां शामिल हैं।

29 हजार करोड़ रुपये के राजस्व संग्रह के लक्ष्य को करेंगे हासिल
वित्त मंत्री ने बताया कि राजस्व संग्रह में पिछले वर्ष 2017-18 की तुलना में 2018-19 में 26.17 प्रतिशत की रिकार्ड वृद्धि के लिए अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 के 29 हजार करोड़ रुपये के राजस्व संग्रह के लक्ष्य को हासिल करना है।

Back to Top