सिंधिया का "पत्र वॉर"

मध्यप्रदेश

कांग्रेस के दिग्गज नेता और महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का राजनीति करने का अंदाज बदला हुआ नज़र आ रहा है। एक ओर वह कार्यकर्ताओं के बीच अपनी ही सरकार की खामियां स्वीकारने से पीछे नहीं हट रहे, तो दूसरी तरफ जनता की समस्याओं और कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए वह सीएम कमलनाथ को लगातार खत लिख रहे हैं। इस महीने अब तक वह चार खत सीएम कमलनाथ को लिख चुके हैं।

सिंधिया एक हफ्ते ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद किया और परेशान व पीड़ित वर्ग से भी मिले। उन्होंने इस प्रवास के दौरान यह व्यक्त कर दिया कि सरकार भले ही उनकी हो, लेकिन क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वह किसी भी स्तर पर जाने से नहीं हिचकेंगे। सिंधिया ने इस दौरान भिंड में बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए एक सैनिक स्कूल खुलवाने का प्रचार करने और एक चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जाने की मांग को लेकर 12 अक्टूबर को विभिन्न दो पत्र सीएम कमलनाथ को लिखे थे।

सिंधिया ने इसके बाद 14 अक्टूबर को तीसरा पत्र शिवपुरी में खुले में शौच करने पर दो दलित बच्चों को डंडों से पीट पीटकर की गई हत्या के प्रकरण में सीएम कमलनाथ को लिखा था। पत्र में सिंधिया ने कहा है कि पीड़ित परिवार निर्धन है, लिहाजा उसे 10-10 बीघा जमीन का पट्टा दिया जाए, साथ ही 50-50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाए। कांग्रेस नेता सिंधिया ने कमलनाथ को चौथा पत्र 15 अक्टूबर को लिखा कि, जिसमें शिवपुरी जिले के विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बताई गई समस्याओं का उल्लेख है।

Back to Top