केंद्र में मोदी जी को बैठना जरूरी है नहीं तो कांग्रेस पूरा देश बेच डालेगी : रामविचार नेताम

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम सरगुजा में प्रचार में लगे हैं। इसी कड़ी में उनका प्रचार अभियान प्रतापपुर विधानसभा के वाड्रफनगर में भी चला। बता दें कि उन्होंने वाड्रफनगर में साप्ताहिक बाजार को संबोधित करते हुए वर्तमान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के लिए वोट मांगा।

कांग्रेस देश को बेच डालेगी
नेताम ने कहा कि 4 महीने में मुख्यमंत्री के करीबियों के पास छापे में करोड़ों का कैश मिल रहा है। जनता को अभी तो साढ़े चार साल इनको झेलना है। इसीलिए केंद्र में मोदी जी को बैठना जरूरी है नहीं तो यह लोग देश को बेच डालेंगे।

कांग्रेस की सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है
रामविचार नेताम ने एक करोड़ वाले बयान में बताया कि मेरे द्वारा कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं को चैलेंज किया गया था कि हमारे प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कभी ऐसा नहीं बोला गया है कि लोगों के खाते में 15 लाख रुपए डाले जाएंगे अगर इसका कोई भी प्रमाण कांग्रेसियों के पास है तो सबूत लाएं। मैं चंदा इकट्ठा करके कांग्रेसियों को एक करोड़ रुपए इनाम स्वरूप दूंगा। परंतु कई दिन बीत जाने के बाद भी मेरे इस चैलेंज पर कांग्रेसियों का कोई जवाब नहीं आया है। इनकी स्वयं की सरकार झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई है।

रामविचार नेताम की प्रचार में सक्रियता
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में सरगुजा की सभी सीटें कांग्रेस की झोली में चली गई थी और प्रतापपुर विधानसभा से पूर्व गृह मंत्री रसमसेवक पैकरा भी भारी मतों से पराजित हुए थे। रामसेवक पैकरा के क्षेत्र में भी अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले रामविचार नेताम इन दिनों प्रचार में काफी सक्रियता दिखा रहे है। बात करें तो रामसेवक पैकरा का क्षेत्र में सक्रियता कम होती दिख रही है खैर नतीजा बतायेगा की जनता की मंशा क्या है।

Back to Top