मशहूर हास्य कवि प्रदीप चौबे का हार्ट अटैक से निधन

देश

मशहूर हास्य कवि प्रदीप चौबे का मध्यप्रदेश के ग्वालियर में निधन हो गया है। महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जन्में प्रदीप चौबे का निधन हार्ट अकैट से हुआ। अपने वजन के कारण वह प्रशंसकों के बीच 'वजनदार कवि' के नाम से भी जाने जाते थे।

बता दें कि हाल में प्रदीप कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में भी नजर आये थे। कई कविताएं और गजल लिखने वाले प्रदीप 'काका हाथरसी' पुरस्कार समेत कई अन्य सम्मानों से नवाजे गये थे। 26 अगस्त 1949 को जन्में प्रदीप दिवंगत हास्य कवि शैल चतुर्वेदी के भाई थे। कवि प्रदीप के दोस्तों के मुताबिक वे गॉल ब्लैडर का कैंसर भी था। प्रदीप अपनी कविता में कॉमेडी के साथ-साथ तीखे व्यंग्य के लिए भी मशहूर थे। वह अक्सर रूढ़िवादी मानसिकता पर चोट के लिए जाने जाते थे। कुछ महीनों पहले भोपाल में एक सड़क हादसे में उनके जवान बेटे की मौत हो गई थी। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने कभी इस असहनीय पीड़ा को चेहरे पर नही आने दिया।

गौरतलब है कि वे कुछ दिनों से ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे। कल सुबह ही वे वहां से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे थे कि देर रात उनकी मौत हो गई। उनके निधन की ख़बर से शहर में शोक की लहर छा गयी। जिसे भी ख़बर मिली वह उनके निवास पर पहुंच रहा है।

 

 

Back to Top