देश के कई महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज

व्यापार

बीते कई दिनों से लगातार चढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों से जनता परेशान थी। तेल के भाव रोज बढ़ रहे थे। ऐसे में कर्ई दिनों के बाद उन्हें राहत मिली है। आज यानि गुरुवार को देश के कई महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। आइए जानते हैं पेट्रोल और डीजल के नए भाव - देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल में 10 पैसे की कमी हुई है, जिससे एक लीटर पेट्रोल का भाव 74.51 रुपये पर आ गया है। उधर, डीजल में 6 पैसे की कमी हुई है, जिससे एक लीटर डीजल का भाव 67.43 रुपये पर आ गया है।

पेट्रोल में 9 पैसे की गिरावट
वहीं कोलकाता में आज पेट्रोल 9 पैसे की गिरावट के साथ 77.14 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 6 पैसे की गिरावट के साथ 69.79 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। बॉलीवुड की नगरी मुंबई की में पेट्रोल में 10 पैसे की गिरावट आई है, इससे यहां पेट्रोल 80.11 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल में 7 पैसे की गिरावट आने से यह 70.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 77.40 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 71.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

पेट्रोल हुआ सस्ता
नोएडा में आज पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 75.86 रुपये प्रति लीटर पर और डी़जल 6 पैसे सस्ता होकर 67.70 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर गुरुग्राम में आज पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 74.06 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी 6 पैसे सस्ता होकर 66.49 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। बता दें कि बीते दिनों सऊदी ड्रोन हमले के कारण विश्व भर में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है।

Back to Top