इस बार लोकसभा चुनाव में आरएसएस के स्वयंसेवक झोला उठाते हुए दिखाई नहीं दे रहे : सुप्रीमो मायावती

देश

2019 लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के दावे कर रहीं बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती का पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधना लगातार जारी है। मंगलवार सुबह मायावती ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी जमकर हमला बोला। मायावती ने ट्वीट में लिखा कि इस बार लोकसभा चुनाव में आरएसएस के स्वयंसेवक झोला उठाते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं, इसी कारण पीएम मोदी के पसीने छूट रहे हैं।

पीएम मोदी सरकार की डूब रही नाव
मायावती ने लिखा कि, पीएम मोदी के सरकार की नाव डूब रही है, इसका जीता-जागता प्रमाण यह भी है कि संघ ने भी इनका साथ छोड़ दिया है और इनकी घोर वादाखिलाफी की वजह से भारी जनविरोध को देखते हुए संघ के स्वंयसेवक झोला लेकर चुनाव में कहीं मेहनत करते नहीं दिखाई दे रहे हैं जिससे पीएम मोदी के पसीने छूट रहे हैं।

देश को शुद्ध प्रधानमंत्री चाहिए
बसपा प्रमुख मायावती ने लिखा कि लोगों को बरगलाने के लिए देश ने अभी तक कई नेताओं को सेवक, मुख्यसेवक, चायवाला व चौकीदार आदि के तौर पर देखा है। अब देश की जनता को संविधान की सही कल्याणकारी मंशा के हिसाब से चलाने वाला शुद्ध प्रधानमंत्री चाहिए, जनता ने ऐसे बहरुपियों से काफी धोखा खा लिया है अब आगे धोखा नहीं खाने वाली है। ऐसा साफ लगता है।

Back to Top