इस होली पर वन विभाग शहरवासियों को मुहैया कराएगा प्राकृतिक कलर

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश : ग्वालियर में होली के त्यौहार को देखते हुए वन विभाग एक अनोखी पहल कर रहा है,जिसके तहत वन विभाग शहरवासियों को प्राकृतिक कलर मुहैया कराएगा। इन रंगों को वन विभाग फूलों से तैयार करा रहा है। दरअसल रंगो के त्योहार होली पर मिलावटी रंगों से चेहरे पर इंफेक्शन हो जाता है और लोग मिलावटी रंगों से परहेज भी करते हैं। लेकिन बाजारों में हर्बल कलर नहीं मिलने के कारण मजबूरी में लोगों को मिलावटी रंगो का उपयोग करना पड़ता है।

ऐसे में वन विभाग की ओर से पहल करते हुए शहरवासियों को हर्बल कलर मुहैया कराने की तैयारी कर ली गई है, जिसको लेकर वन विभाग पलाश के फूलों को ग्राम समितियों के जरिए इकट्ठा करवाकर उनसे प्राकृतिक हर्बल रंग को तैयार करा रहा है शहर के तीन स्थानों से इन्हें बेचने की तैयारी की जा रही है। वन विभाग की इस पहल के चलते एक और जहां लोगों को सिंथेटिक रंगों से होने वाले नुकसान से निजात मिलेगी, तो वही इन रंगों में पानी की बर्बादी भी कम होगी।

 

 

Back to Top