राजिम और बिन्द्रानवागढ में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव निपटाने के लिए प्रशासन अलर्ट

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : गरियाबंद जिले में कल होने वाले दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए दोनों विधानसभा राजिम और बिन्द्रानवागढ में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव निपटाने के लिए शासन प्रशासन अलर्ट हो गया है। बता दें कि गरियाबंद जिले में दो विधानसभा राजिम और बिन्द्रानवागढ आते है, जिसमें बिन्द्रानवागढ विधानसभा नक्सल प्रभावित इलाके में शुमार है।

299 मतदान केंद्र
गौरतलब है कि यहां 299 मतदान केन्द्र हैं जिसमें 136 मतदान केन्द्र काफी अति संवेदनशील श्रेणी में आते हैं। यहां पहाड़ी पर बसे दो अतिसंवेदनशील मतदान केंन्द्र आमामोरा और ओंड है, जहां करीब 12 सौ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नक्सलियों की लगातार आमद यहां पर रहती है इस लिहाज से यहां पर शान्तिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

जवानों ने संभाला मोर्चा
बहरहाल जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है, वहीं यहां पर बताना लाजिमी होगा कि नक्सलियों ने 23 मई 2012 को यहां जवानों के साथ खून की होली खेली थी जिसमें एएसपी सहित नौ जवान शहीद हो गये थे। हालाकि शासन प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं गरियाबंद एसपी ने कहा की आज सभी मतदान केन्द्रों में पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया है। सुरक्षा के दृष्टीकोण से आमामोरा और ओड जाने वाली मतदान दलों की सेना को हेलीकाप्टर से रवाना किया गया है। वहीं चुनाव आयोग ने आममोरा और ओड में सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान कराने का निर्णय लिया है।

Back to Top