सीआरपीएफ जवानों का फूटा आक्रोश, सिर के बदले सिर लाने की कर रहे मांग

छत्तीसगढ़

पुलवामा में आंतकियों के हमले में हुए 42 जवानों की शहादत से पूरा देश शोक में डूब गया है। सभी सरकार से इसमें बडी कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। इस हमले में शहीद हुए जवानों को हर जगह श्रद्धांजलि भी दी जा रही है और हर समुदाय के लोग जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बता दें कि बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में आज सीआरपीएफ की 62 वीं बटालियन के आह्वान पर पूरा शहर जवानों को श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा और सभी ने सीआरपीएफ के जवानों और अधिकारियों के साथ पूरे सहर में कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सीआरपीएफ के इस आह्वान पर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजीव कुमार झा और पुलिस अधीक्षक के अलावा क्षेत्रिय विधायक बृहस्पति सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल भी इस कैंडल मार्च में शामिल हुए और हाथ में कैंडल लेकर पूरे सहर का भ्रमण किया।

सीआरपीएफ ने निकाला कैंडिल मार्च
अपने शहीद हुए साथियों को श्रद्धांजलि देते समय सीआरपीएफ के कई जवानों की आंखे भर आईं और सभी गुस्से से इसका बदला लेने के लिए तैयार होने की बात कहने लगे। सीआरपीएफ द्वारा निकाले गए इस कैंडल मार्च को नगर के गांधी मैदान में श्रद्धांजलि सभा के रुप में समाप्त किया गया। गांधी मैदान में गांधी जी की प्रतिमा के सामने सभी जवानों और उपस्थित लोगों ने कैंडल को स्थापित किया और जवानों के फोटो के सामने फूलमाला रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सीआरपीएफ जवानों की हुंकार, सिर के बदले सिर लाने की मांग
सीआरपीएफ के जवानों और कैंडल मार्च में शामिल हुए लोगों ने भारत माता का जयकारा भी किया और देश के लिए खुद को हर मौके पर तैयार रहने की भी बात कही। कलेक्टर और एसपी ने इस आतंकी हमले की जमकर भ्रत्सना की वहीं सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कहा की उनके साथियों को आतंकियों ने धोखे से मारा है और उसका जवाब देने के लिए वो तैयार हैं उन्होने सरकार से इस पर सिर के बदले सिर लाने की मांग की है।

 

Back to Top