सीएम योगी ने अधिकारियों को लगाई फटकार, 3 दिन से अधिक दिनों तक फाइल रूकने पर होगी कार्यवाही

देश

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में सीएम योगी ने सख्त लहजे में अधिकारियों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के आदेश दिए। सीएम योगी ने कहा है कि अफसर मुख्यालय में बैठने के स्थान पर फील्ड में जाकर सरप्राइज विजिट करें। यही नहीं सीएम योगी ने कहा है कि अगर विभाग में कोई भी फाइल तीन दिन से अधिक रुकी तो उस अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी ने निर्देश किए जारी
सीएम योगी ने बच्चों को पाठ्य पुस्तक, बैग और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने में देरी को लेकर अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई और इसे लेकर निर्देश जारी किए। बैठक के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा है कि शिक्षक पुरस्कार में पारदर्शिता बरतने, ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया को इसी माह ख़त्म करने पर वार्ता हुई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की तक़रीबन 16000 मुकदमे लंबित हैं। उनको एक अभियान चलाकर विधि संगत निस्तारित करने का आदेश जारी किया गया है। नियामक कमेटी जिला स्तर पर है, उसके विस्तार करने पर भी चर्चा हुई।

वर्ष भर के लिए शैक्षणिक पंचांग जारी
दिनेश शर्मा की मानें तो, वर्ष भर के लिए एक शैक्षणिक पंचांग के निर्धारण के लिए निर्देश जारी किए जाएंगे, ताकि वक़्त पर शिक्षण कार्य और परीक्षा संपन्न कराई जा सके। विद्यालयों में जहां शिक्षकों की कमी है वहां शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तेज गति से कोशिश करने का फैसला लिया गया। साथ ही जो नए विद्यालय खुल रहे हैं या कुछ स्थानों पर पीपीपी मॉडल के आधार पर संचालन हो रहा है, उनके संचालन का भी इंतज़ाम सुनिश्चित की जाए।

Back to Top