मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की अधिकारियों ने उड़ाई धज्जियां, पहले से शादीशुदा जोड़े की दोबारा करवाई शादी

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश : प्रदेश भर में गरीबों के हित में चल रही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को अधिकारी किस तरह से पलीता लगा रहे हैं। इसका एक रोचक मामला जनपद पंचायत द्वारा चल रहे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में डबरा के कम्युनिटी हॉल देखने को मिला है। जहाँ 10 जोड़े के विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कराए जा रहे थे। जिसमें एक जोड़ा पहले ही अपनी शादी हिन्दू रीति रिवाज से कर चुका था इसके बाद भी शासन से मिल रही इक्यावन हजार की राशि हड़पने के लिए इस अपात्र जोड़े को पंचायत सचिव व जनपद अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से पात्र कर एक बार फिर से उनकी शादी करा दी गई।

पैसे हड़पने के लिए किया दोबारा विवाह
गौरतलब है कि ग्राम चक उभराशी के रहने वाले गजराज जाटव व सपना जाटव का विवाह अप्रैल माह में ही हो चुका था लेकिन मुख्यमंत्री कन्यादान की राशि अधिकारियों की मिली भगत से हड़पने के लिए इस जोड़े का विवाह सम्मेलन से दोबारा करा दिया गया।

एसडीएम ने कार्यवाही का दिया आश्वासन
फिलहाल इस मामले पर एसडीएम जयति सिंह ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है। वहीं आपको बता दें कि दतिया जिले में भी इस तरह का बड़ा घोटाला सामने आया था जिसमें भी जांच चल रही है और प्रदेश भर में पता नहीं इस योजना के पैसे हड़पने वाले कितने जोड़े और होंगे जो अधिकारियों के साथ मिलकर इस योजना को पलीता लगा रहे हैं।

 

Back to Top