शीला दीक्षित का जाना देश के लिए बड़ी क्षति है : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार शाम को दिल्ली दौरे से वापस लौट आए हैं। सीएम भूपेश दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए भूपेश ने कहा कि देश के सभी बड़े नेता दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। ये साफ तौर पर बताता है कि वह कितनी बड़ी नेता थीं उनका जाना देश के लिए एक बड़ी क्षति है।

आरटीआई कानून में संशोधन की तैयारी पर बोले सीएम
वहीं आरटीआई कानून में संशोधन की तैयारी पर सीएम भूपेश ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोगों को सशक्त करने का काम किया है, लेकिन जब-जब बीजेपी को मौका मिला तो उन लोगों ने कमजोर करने का काम किया है। जितनी भी संवैधानिक संस्था है, उन्हें बीजेपी कमजोर करती जा रही है। लोकतंत्र में इनका भरोसा नहीं रहा है। सभी इस बात को जानते हैं। मैं समझता हूं कि जो लोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं, उन्हें मिलकर इसका विरोध करना चाहिए।

शनिवार को नई दिल्ली पहुंचे थे सीएम भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को नई दिल्ली पहुंचे थे। यहां उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम भूपेश ने शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया था।

Back to Top