भिंड में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी, पुलवामा अटैक को लेकर जनता में आक्रोश

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश : भिण्ड पुलवामा हमले के बाद देश भर की जनता का आक्रोश खुल कर सामने आ रहा है। भिण्ड में आज आम नागरिकों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धाजंली देते हुए पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन किया। बता दें कि यहां व्यापारी वर्ग ने सामूहिक रूप से बाजार बंद रखा। इसके साथ ही युवाओं और स्कूली बच्चो ने तिरंगा हाथ में लेकर नगर में रैली निकाली और पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

पुलवामा अटैक को लेकर आम जनता में काफी आक्रोश दिखा, जिन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से सैनिको की शहादत का जल्द से जल्द बदला लेने की मांग की। नगर के धनवंतरि कॉम्प्लेक्स में युवाओं ने सामूहिक रूप से श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन कर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का पुतला जलाया। इस दौरान हमले को लेकर आक्रोशित युवाओं ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर और कड़ा कदम उठाने की मांग की।

Back to Top