पीएनबी ने किया स्वीकार , डिफॉल्टर्स ने लगाया करोड़ों रुपये का चूना

व्यापार

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने स्वीकार किया है कि पूरे देश में कुल 1,142 बड़े और छोटे डिफॉल्टर्स ने उसे तक़रीबन 25,090.3 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। बैंक ने इसमें से 23,879.8 करोड़ रुपये की वसूली के लिए इन 1,142 में से 1,108 डिफॉल्टरों के विरुद्ध मुकदमा दाखिल किया है।

2018 की शुरुआत में लगभग 14,000 करोड़ रुपये की चपत 

दिलचस्प बात यह है कि ऋण नहीं चुकाने वालों की सूची भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के अतिरिक्त भी अन्य कई लोग हैं । मोदी और चोकसी की जोड़ी ने पीएनबी को वर्ष 2018 की शुरुआत में लगभग 14,000 करोड़ रुपये की चपत लगाई थी।  इसके साथ ही सूची में शामिल एक और हाई-प्रोफाइल कर्जदाता फरार शराब कारोबारी विजय माल्या है, जिसके किंगफिशर एयरलाइंस के अकाउंट में 597.4 करोड़ रुपये का बकाया है।

34 डिफॉल्टरों के विरुद्ध कोई मुकदमा नहीं

 बाकी 34 डिफॉल्टरों के विरुद्ध कोई मुकदमा दाखिल नहीं किया गया है, जिन पर बैंक का कुल 1,210.5 करोड़ रुपये का ऋण बकाया है। नियम के अनुसार बैड लोन यानी फंसे हुए कर्ज की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को देना अनिवार्य है। 31 मार्च, 2019 तक के इन तमाम बैड लोन की स्थिति के संबंध में पीएनबी ने सूचित किया है इनमें से कुछ कई वर्षों पुराने हैं और अभी भी उनसे वसूली की कार्रवाई जारी है।

Back to Top