तीसरे चरण में यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर नामांकन आज

उत्तर प्रदेश

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से तीसरे चरण की अधिसूचना जारी की जाएगी। जिसके बाद आज से तीसरे चरण की लोकसभा सीटों के लिए नामांकन शुरू हो जाएगा। तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से 19 अप्रैल तक चलेगी। तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। प्रदेश की इन 10 सीटों के लिए आज से ही नामांकन शुरू हो जाएगा। इनमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में चुनाव होगा।

शुक्रवार को लोकसभा सीट आंवला और बरेली की नामांकन प्रक्रिया आज सुबह 11 बजे के बाद से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगी। सुबह 11 बजे तक जिला निर्वाचन अधिकारी तीसरे चरण की अधिसूचना जारी कर देंगे। नामांकन करने का समय प्रतिदिन 11 बजे से 3 बजे तक ही रहेगा। कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन करने वाले आवेदकों को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे रखा जाएगा। आचार संहिता का उलंघन नही हो इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग लगाई गई हैं। परिसर से 200 मीटर की दूरी पर सुरक्षा बैरियर भी लगाए गए हैं। 

कलेक्टर परिसर में तीसरे चरण की आंवला और बरेली सीट के लिए नामांकन कक्ष अलग-अलग बनाए गए हैं। बरेली लोकसभा सीट के लिए नामांकन न्यायालय जिलाधिकारी कक्ष-3 में होगा। जबकि आंवला लोकसभा सीट के लिए नामांकन न्यायालय अपर जिलाधिकारी कक्ष-16 में होना है। बरेली सीट के नामांकन कक्ष के रिटर्निंग ऑफिसर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और आंवला सीट के नामांकन कक्ष के रिटर्निंग ऑफिसर सीडीओ जग प्रवेश नियुक्त किए गए हैं।

Back to Top