पेट्रोल डीजल के जारी हो गए नए दाम

उत्तर प्रदेश, व्यापार

UP में 12 अप्रैल को पेट्रोल डीजल की ताजा कीमतें जारी हो गई हैं। राज्य में शुक्रवार को पेट्रोल डीजल के दाम उतार चढ़ाव देखने को मिला है। इस वजह से कई जिलों को लोगों को इससे राहत मिली है तो वहीं कई शहरों में दाम तेज हुए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि यूपी के प्रमुख शहरों को वालों को ईंधन के दाम से राहत मिली है। दाम घटने के बाद पेट्रोल 94 रुपये पर पहुंच गया है। लखनऊ-कानपुर में पेट्रोल डीजल का दाम यूपी के शहरों में शुक्रवार को पेट्रोल डीजल के भाव में माल ढुलाई की वजह से बदलाव देखने को मिला है।

लखनऊ में आज पेट्रोल 94.50 रुपये और डीजल 98.86 रुपये पर है। कानपुर में भी ईंधन सस्ता हुआ है। यहां पर पेट्रोल 94.50 रुपये व डीजल 88.86 रुपये पर है। इसके अलावा धार्मिक नगरी वालों को भी आज ईंधन के भाव से राहत मिली है। दाम कम होने के बाद आज प्रयागराज में पेट्रोल 94.46 रुपये और डीजल 88.74 रुपये, मथुरा में पेट्रोल 94.08 रुपये और डीजल 87.25 रुपये वाराणसी में पेट्रोल 95.05 रुपये डीजल 88.24 रुपये और अयोध्या में पेट्रोल 94.28 और डीजल 87.45 रुपये पर पहुंच गया है।

आज मेरठ में पेट्रोल 94.46 रुपये और डीजल 87.46 रुपये आ गया है। गोरखपुर में पेट्रोल 94. 83 रुपये और डीजल 88 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 94.58 रुपए और डीजल 87.75 रुपए और गाजियाबाद में पेट्रोल 94.58 रुपए और डीजल 87.75 रुपए पर मिल रहा है।

Back to Top