भारत में भी अब युवा वर्ग को वैक्सीन प्रक्रिया में किया जायेगा शामिल

देश

कोरोना वायरस को मात देने के लिए इस समय दुनियाभर में वैक्सीनेशन का दौर चल रहा है। भारत में भी अब युवा वर्ग को वैक्सीन प्रक्रिया में शामिल कर लिया गया है। वहीं कनाडा में जल्द 12 से 15 साल के बच्चों को भी कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा। कनाडा में जर्मन कंपनी द्वारा निर्मित फाइजर वैक्सीन का टीका लगेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बात की जानकारी कनाडा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी है। 12 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूरी देने वाला कनाडा दुनिया का पहला देश बन गया है। पहले यहां 16 साल या इससे ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा था। अब इसमें 12 से 15 साल के बच्चों को भी शामिल किया गया है।

कनाडा में मुख्य चिकित्सा सलाहकार भारतवंशी डॉक्टर सुप्रिया शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीन सुरक्षित है और प्रभावी भी।

Back to Top