कोरोना वायरस की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक!

देश

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है। अब देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की भी आशंकाएं भी जताई गई है। तीसरी लहर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता व्यक्त की है। आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस वायरस की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक साबित हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश में तीसरी लहर को लेकर आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से उसके लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर सामने दिख रही है। इस तीसरी लहर का असर हमारे बच्चों पर भी पड़ने की आशंका है।

न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले वैक्सीनेशन के मौजूदा अभियान को तेजी के साथ पूरा करने की जरूरत है। यदि हमारी तैयारी बेहतर रही तो तीसरी लहर से लड़ने में हम सफल हो सकते हैं।

 

Back to Top