सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

देश

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीसरी बार सीएम का पद संभालने के बाद कामकाज शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने आज गुरुवार को पीएम मोदी को पत्र लिखकर पीएम किसान योजना के तहत राज्य के किसानों को बकाया फंड जारी की मांग की है। आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राज्य के किसानों की बकाया रकम का ये मुद्दा विधानसभा चुनावों में जमकर गूंजा था। इस दौरान टीएमसी की ओर से लगातार बीजेपी और केंद्र सरकार पर सवाल भी उठाए गए थे।

आज गुरुवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया कि वे संबंधित मंत्रालय को पीएम-किसान योजना के तहत किसानों के बकाया फंड को जारी करने के लिए सलाह दें। साथ ही उन्होंने 21.79 लाख किसानों के डेटाबेस को साझा करने के लिए भी कहा है।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने हाल ही में सीएम पद की शपथ ली है। इस दौरान उन्होंने राज्य में कई बड़े फैसले भी लिए हैं। डीजीपी, एडीजी सहित कई बड़े अधिकारियों की अदला-बदली की। साथ ही राज्य में कोरोना के हालातों पर भी उन्होंने कई बड़े फैसले लिये हैं।

Back to Top