विस्‍तारा एयरलाइंस शुरू करने जा रही है इंटरनेशनल फ्लाइट, आठ हवाई अड्डों से मिलेगी टिकट बुकिंग की सुविधा

व्यापार

विस्‍तारा एयरलाइंस जल्‍द अपनी इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने जा रही है। विस्‍तारा की पहली इंटरनेशनल फ्लाइट सिंगापुर के लिए होगी। सिंगापुर के लिए विस्‍तारा एयरलाइंस की पहली फ्लाइट 6 अगस्‍त को दिल्‍ली हवाई अड्डे से रवाना होगी। वहीं, अगले दिन यानी 7 अगस्‍त को मुंबई हवाई अड्डे से विस्‍तारा एयरलाइंस सिंगापुर के लिए उड़ान आरंभ करेगी। सिंगापुर के बाद विस्‍तारा एयरलाइंस अन्‍य अंतरराष्‍ट्रीय गंतव्‍यों के लिए भी अपनी फ्लाइट्स आरंभ करने जा रही है।

विस्‍तारा एयरलाइन आठ हवाई अड्डों से टिकट बुकिंग की देगी सुविधा
विस्‍तारा एयरलाइन के उच्च अधिकारी के मुताबिक, सिंगापुर की यात्रा के लिए विस्‍तारा एयरलाइन अपने नेटवर्क के आठ हवाई अड्डों से टिकट बुकिंग की सुविधा मुहैया कराएगी। जिन हवाई अड्डे से सिंगापुर के लिए वन स्‍टॉप फ्लाइट उपलब्‍ध होगी, उसमें, अमृतसर, चंडीगढ़, जम्‍मू, लखनऊ, रांची, रायपुर, श्रीनगर और वाराणसी का नाम शामिल हैं। उन्‍होंने बताया है कि उपरोक्‍त हवाई अड्डों से चलने वाली फ्लाइटों को दिल्‍ली और मुंबई से सिंगापुर के लिए संचालित होने वाली दैनिक उड़ानों से कनेक्‍ट किया जाएगा।

एयरलाइन ने बोइंग 737-800 एनजी विमान को किया तैनात
विस्‍तारा एयरलाइन के एक उच्च अधिकारी ने बताया है कि सिंगापुर के लिए आरंभ होने वाली उड़ान के लिए एयरलाइन ने बोइंग 737-800 एनजी विमान को तैनात किया है। इस प्लेन में बिजनेस और इकोनॉमी क्‍लास होगी। उन्‍होंने बताया है कि दिल्‍ली-सिंगापुर-दिल्‍ली की राउंड ट्रिप के लिए इकोनॉमी क्‍लास के यात्रियों को 21877 रुपए चुकाने होंगे। वहीं इस रूट पर बिजनेस क्‍लास के लिए 76,890 रुपए का भुगतान करना होगा।

Back to Top