Mp के मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, इन जिलों में शीतलहर के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मध्यप्रदेश

भोपाल: मध्य प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में बीते 24 घंटों के चलते मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। सिवनी में शीत लहर का असर रहा। खंडवा, खरगोन एवं दतिया में शीतल दिन रहा। मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, रीवा एवं मऊगंज में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। श्योपुर कलां, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, उत्तरी पन्ना एवं उत्तरी सतना में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा। न्यूनतम दृश्यता प्रातः के वक़्त दतिया में 50 मीटर से कम। नौगांव एवं रीवा में 50 मीटर। ग्वालियर एयरपोर्ट पर 100 मीटर एवं खजुराहो एयरपोर्ट में 500 मीटर दर्ज की गई। 

 

26 जनवरी को सबसे ज्यादा तापमान खंडवा में 28.5 डिग्री रहा। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 3.8 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष बदलाव नहीं हुआ। वे जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य से बहुत कम रहे। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में सामान्य से कम रहे।

 

 

खंडवा खरगोन, मउगंज, छतरपुर, निवाड़ी, दतिया, भिंड एवं मुरैना जिलों में में शीतल दिन की चेतावनी जारी की गई है। वहीं सिवनी छतरपुर निवाड़ी दतिया एवं भिंड जिलों में शीत लहर के लिए चेतावनी दी गई है। ग्वालियर जिले में मध्यम से घना कोहरा रहेगा तथा दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर एवं निवाड़ी जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहेगा। मउगंज, पन्ना, टीकमगढ़, शिवपुरी एवं श्योपुर कलां जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा। 

Back to Top