गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह का पहला बंगाल दौरा आज, NRC के मुद्दे पर होगी चर्चा

देश

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज बंगाल दौरे पर हैं। इस दौरान शाह वहां राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 पर सेमिनार को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री का पद संभालने के बाद यह उनका पहला बंगाल दौरा है। असम में एनआरसी की आखिरी सूची आने के बाद देश में देश में एनआरसी को लेकर चर्चा गर्म है। यह सेमिनार ऐसे समय में हो रहा है जब पश्चिम बंगाल में एनआरसी के लागू होने के कथित भय से 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

शाह अपने संबोधन में एनआरसी पर करेंगे चर्चा
इसलिए कार्यक्रम की अहमियत ज्यादा है। सैकड़ों लोग शहर और राज्य के अन्य हिस्सों में अपने जन्म प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज लेने के लिए सरकारी और नगर निकाय के दफ्तरों के बाहर कतार लगाए खड़े हैं, ताकि अगर राज्य में एनआरसी को लागू किया जाए तो उनकी तैयारी पूरी रहे। अमित शाह कई बार कह चुके हैं कि वह पूरे देश में एनआरसी को लागू करेंगे। वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी राज्य में एनआरसी को लागू नहीं करने का संकल्प लिया है।

टीएमसी के सभी आरोपों का देंगे जवाब
राज्य बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस सेमिनार में अमित शाह के संबोधन की अहमियत ज्यादा है, क्योंकि वह टीएमसी के सभी आरोपों और पार्टी द्वारा एनआरसी पर पैदा की गई गलतफहमियों का जवाब दे सकते हैं। प्रदेश भाजपा के एक नेता ने बताया कि टीएमसी ने एनआरसी को लेकर राज्य में जानबूझकर दहशत पैदा करने की कोशिश की। अमित शाह जी हमें मुद्दे की स्पष्ट तस्वीर से अवगत कराएंगे और भय और सभी गलतफहमियों को दूर करेंगे।

Back to Top