उपचुनाव को लेकर BJP प्रत्याशियों का ऐलान ..

उत्तर प्रदेश

Up bypolls 2024 - भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने ददरौल से अरविंद सिंह, लखनऊ पूर्व से ओपी श्रीवास्तव, गैंसड़ी से शैलेंद्र सिंह शैलू और दुद्धी से श्रवण गोंड को चुनाव मैदान में उतारा है। लखनऊ पूर्व सीट आशुतोष टंडन के निधन के बाद रिक्त हुई थी। लेकिन भाजपा ने इस सीट से दिवंगत श्री टंडन के परिवार से किसी को मौका नहीं दिया है।कब होगा मतदानददरौल उपचुनाव के लिए चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। लखनऊ पूर्वी सीट पर पांचवें चरण यानी 20 मई को वाट डाले जाएंगे। वहीं गैंसड़ी सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए छठे चरण यानी 25 मई को वोटिंग होगी। इसके साथ ही दुद्धी सीट पर अंतिम और सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा। इसी चारों विधानसभा उपचुनाव का परिणाम भी 4 जून को आएगा।

राजधानी की वीआईपी सीट मानी जाने वाली लखनऊ पूर्व पर भाजपा का लगभग तीन दशक से कब्जा बरकरार है। इस सीट से भाजपा के भगवती प्रसाद शुक्ला ने सबसे पहले साल 1991 में परचम लहराया था। जिसके बाद से इस सीट पर लगातार कमल ही खिलता रहा। वह इस सीट से दो बार विधायक रहे। साल 1993 में श्री शुक्ला ने अपना दबदबा बरकरार रखा। इसके बाद साल 1996 से लखनऊ पूर्व सीट से भाजपा उम्मीदवार विद्या सागर गुप्ता ने भगवा लहराया। वह साल 2002 और 2007 में भी इसी सीट से विजयी होने में कामयाब रहे।

Back to Top