मध्य प्रदेश में महंगी हुई शराब, मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला

देश, मध्यप्रदेश

भोपाल: मध्‍य प्रदेश में अब कुलपति को कुलगुरू बोला जाएगा। सीएम डॉ मोहन यादव की अध्‍यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि मध्‍य प्रदेश में शराब दुकान अब धार्मिक स्थलों एवं विद्यालयों से डेढ़ किलोमीटर दूर पर ही होगी। इसके साथ ही मध्‍य प्रदेश में शराब 15 प्रतिशत महंगी कर दी गई है।

मध्‍य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला बजट सत्र बुधवार यानी कल से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले आज मंत्रालय में सीएम डा. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यत: सरकार द्वारा बजट सत्र में पेश किए जाने वाले लेखानुदान के प्रारूप पर चर्चा हुई। इसके साथ ही साल 2023-24 के लिए द्वितीय अनुपूरक अनुमान भी सरकार विधानसभा में रखेगी। मंत्रालय में राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम्" के गायन के साथ मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हुई।

लेखानुदान प्रारूप में अप्रैल से जुलाई तक विभिन्न योजनाओं के लिए वित्तीय प्रविधान किए जाएंगे। यह 1 लाख करोड़ रुपये तक हो सकते हैं। वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट जुलाई-अगस्त में होने वाले मानसून सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल बैठक में मध्य प्रदेश माल तथा सेवा कर संशोधन, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय एवं मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किए गए। वहीं, किसानों को सहकारी समितियों के जरिए अल्पावधि कृषि ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराने की योजना को लगातार रखने पर भी फैसला लिया गया।

Back to Top