जयारोग्य अस्पताल की बदहाल व्यवस्था पर लगे प्रश्नचिन्ह, साध्वी प्रियंका भारती ने लगाए आरोप...

मध्यप्रदेश

ग्वालियर अंचल की सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल की बदहाल व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़ा हुआ है। इस बार अस्पताल पर बदहाली का आरोप भाजपा का दामन थाम चुकी कांग्रेस की पूर्व स्टार प्रचारक साध्वी प्रियंका भारती ने लगाए हैं। वे घंटों अस्पताल में अपने भतीजे के इलाज के लिए परेशान होती रही। जिसके बाद साध्वी ने अस्पताल में डॉक्टरों के रवैए पर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहां की अस्पताल की व्यवस्था कमलनाथ सरकार की अपेक्षा शिवराज सिंह की सरकार में बेहतर थी।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल विख्यात कथावाचक एवं साध्वी प्रियंका भारती अपने भतीजे सम्राट का इलाज कराने चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल समूह में पहुंची थी उनके साले 3 साल के भतीजे सम्राट को ब्रेन ट्यूमर की शिकायत है जिसे वे इलाज के लिए दिल्ली ले गई थी लेकिन दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण उन्होंने वापस यह सोचकर जेएएच की ओर रुख किया कि अंचल के सबसे बड़े इस सरकारी अस्पताल में उनके भतीजे को बड़े डॉक्टरों का बेहतर इलाज मिल सकेगा। लेकिन जैसे ही वे जेएएच अस्पताल पहुंची तब उन्हें जाकर मालूम हुआ की अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य में बिना दर-दर भटके इलाज कराना संभव नहीं है आखिरकार कई घंटों तक परेशान होने के बाद अस्पताल के न्यूरोलॉजी में सम्राट को भर्ती कराया गया लेकिन अभी भी ठीक ढंग से उसका इलाज शुरू नहीं हो पाया है। जिसके बाद साध्वी प्रियंका भारती ने अस्पताल के डॉक्टरों के देरी से इलाज करने और मरीज के अटेंडरों से बदसलूकी तरीके से बातचीत करने का आरोप लगाया है उनका कहना था कि जयारोग्य अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ अपनी ही धुन में रमे हुए हैं और वे मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अस्पताल में नर्से मरीजों की देखभाल करने की जगह अपने कानों में ईयर फोन लगाकर मोबाइल में व्यस्त हैं और डॉक्टरों को मरीजों को ठीक ढंग से देखने की फुर्सत नहीं है। जब इस अस्पताल में आकर खुद उनका यह हाल है तो फिर गरीब तबके के आम आदमी का क्या हाल होता होगा।

साध्वी प्रियंका भारती का बड़ा बयान
साध्वी प्रियंका भारती यही नहीं यहीं नहीं रूकी, उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों के ट्रीटमेंट से लेकर उनके बातचीत के तरीके पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने का वादा जनता से किया था वे उसे निभाएं और अपने मंत्री विधायकों को कहें कि वे डॉक्टरों से मिलकर उन्हें मरीज व अटेंडरों के साथ अपना व्यवहार ठीक रखने की सलाह दे। साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया है कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं कमलनाथ सरकार से अच्छी शिवराज सरकार के समय पर थी।

अस्पतालों में लगा बद-इंतजामी का दाग
यह कोई पहला मामला नहीं है। जब अंचल के इतने बड़े अस्पताल पर कोई बद-इंतजामी का दाग लगा हो इससे पहले भी इस अस्पताल समूह पर तरह-तरह की अव्यवस्थाओं के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन सत्ता में बैठे नेताओं और प्रशासन में बैठे अधिकारियों के लाख दावों के बाद भी जयारोग्य अस्पताल अपना काम करने का तरीका और अव्यवस्थाओं को नहीं बदल पा रहा है।

स्टार प्रचारक प्रियंका भारती
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनावों में कथावाचक साध्वी प्रियंका भारती उस समय राजनीतिक चर्चा का विषय बन गई थी जब उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। राजनीतिक गलियारों में वे अपने बेबाक संवाद के लिए पहचानी जाती है और उन्हें स्टार प्रचारक के तौर पर जाना जाता है।

Back to Top