धारा 370 हटाये जाने के फैसले को अजीत जोगी ने बताया ऐतिहासिक

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: धारा 370 हटाये जाने पर केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इधर जनता कांग्रेस जेके सुप्रीमो अजीत ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है। अजीत जोगी ने कहा है कि एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। राज्यसभा में गृहमंत्री ने जो रेजुलेशन पेश किया है वो वास्तव में देश के लिए मील का पत्थर है। देश की अखंडता और एकता के लिए लंबी छलांग है। हमारी पार्टी इसका पूरा समर्थन करती है। इससे बहुत से फायदे होंगे। कश्मीर समस्या का पूर्णकालिक हल निकलेगा।

मोदी सरकार के फैसले का किया स्वागत
कश्मीर की जनता और आवाम में जो वहां के आदिवासी और दलित बहुत बड़ी संख्या में है उन्हें इसके कारण आरक्षण का लाभ मिलेगा। देशवासियों को अब कश्मीर में जैसे वो देश के नागरिक है अब कश्मीर भी देश का अंग बन गया है। अजित जोगी ने आगे कहा कि समान नागरिक के रुप में वहां जा सकेंगे। बाहरी इलाके से लोग भी वहां जाकर बस सकेंगे। इस निर्णय का स्वागत करते है।

धन्यवाद प्रस्ताव पारित करने की मांग
हमारी मांग है कि जब विधानसभा का आगामी सत्र हो हमको अपने अपने दलों की दीवारों से ऊपर उठकर एक प्रस्ताव करना चाहिए कि केंद्र सरकार का और मोदी जी के नेतृत्व में लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय का हमारी विधासभा में धन्यवाद प्रस्ताव पारित होना चाहिए। अगर धन्यवाद प्रस्ताव पारित नहीं होता है तो छग के ढाई करोड़ जनता से यह धोखा होगा, क्योंकि छग के लोग चाहते है ऐसा धन्यवाद प्रस्ताव पारित हो।

 

Back to Top