IPL 2024 को लेकर भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका

खेल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 25 जनवरी से शुरू होने जा रही है। लेकिन उसके पहले टीम को एक झटका लगा है और वो भी विराट कोहली के रूप में। जी हां विराट दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इस स्थिति में अब उनकी जगह एक नए और युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा रहा है।

 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उनके स्थान पर मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम के साथ जोड़ा गया है। बीसीसीआई ने इसे लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है। हालांकि खबरे है की रजत पाटीदार को हैदराबाद में बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान देखा गया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि वह टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। 

 

 

बता दें की रजत रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य हैं। वह चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए पहले अनौपचारिक टेस्ट में 151 रन की पारी खेली थी। 

Back to Top