कर्जमाफी के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सरकार ने बनाई समिति

मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री कमलनाथ शपथ लेने के दूसरे दिन मंगलवार को भी एक्शन मोड में दिखे। कर्जमाफी के आदेश जारी करने के बाद इसके क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव बीपी सिंह की अध्यक्षता में 22 सदस्यीय समिति गठित की है। यह समिति कर्जमाफी के नियम-निर्देश तैयार करेगी।
कमलनाथ ने सुबह कर्जमाफी को लेकर बैठक की और अधिकारियों से कहा कि इस प्रक्रिया को लंबा न खींचा जाए। इसमें किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कमलनाथ ने सोमवार को शपथ लेने के दो घंटे बाद कर्जमाफी की फाइल पर दस्तखत कर दिए थे। इधर, भाजपा भी कर्ज माफी के मामले में एक कमेटी गठित कर रही है, जो इस पूरे मुद्दे का अध्ययन करके अपनी रिपोर्ट जारी करेगी।

कर्जमाफी के लिए...

कर्जमाफी की बैठक के पहले ही कमलनाथ ने पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अरुण यादव को बुलाया। यादव अपने भाई विधायक सचिन यादव को लेकर मंत्रालय एनेक्सी पहुंचे। यहां उनकी मुख्यमंत्री से कर्जमाफी को लेकर चर्चा हुई। इसमें यादव ने कर्जमाफी की प्रक्रिया को सरल बनाने के सुझाव दिए। इसके बाद कमलनाथ ने उत्पादन आयुक्त पीसी मीना व कृषि विभाग के पीएस राजेश राजौरा को बुला लिया। कमलनाथ ने अफसरों से नियम प्रक्रिया तैयार करने के लिए कहा। इस पर देर शाम तक आला अफसर मशक्कत करते रहे।

सुबह 9.30 बजे दिग्विजय से मंत्रणा : कमलनाथ ने अपने बंगले पर सुबह 9.30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मंत्रणा की। दोनों नेताओं के बीच करीब आधा घंटा गुफ्तगू हुई। सूत्रों के मुताबिक इसमें मंत्रीमंडल गठन को लेकर चर्चा हुई। कमलनाथ को अगले दो दिन में अपना मंत्रिमंडल गठित करना है, इसको लेकर देर शाम भी उनकी कांग्रेस नेताओं से चर्चा हुई।

Back to Top