Global Innovation Index रैंकिंग में भारत की स्थिति में सुधार

देश

ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2021 (Global Innovation Index) रैंकिंग में भारत की स्थिति में सुधार देखने को मिला है. यह कोरोना महामारी से उबर रहे देश के लिए राहत की खबर है. भारत ने इस रैंकिंग में दो पायदान की छलांग लगाई है. बता दें कि मोदी सरकार के पिछले सात वर्षों के शासनकाल में भारत ने इस सूचकांक में शानदार तरक्की की है.

व‌र्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन (WIPO) की तरफ से जारी किए गए इंडेक्स में दो पायदान सुधरकर भारत इस साल 46वें नंबर पर पहुंच गया है. इस इंडेक्स में मोदी सरकार के शासन में भारत निरंतर अपनी स्थिति में सुधार कर रहा है. वर्ष 2015 में इस सूचकांक में भारत का 81वां नंबर था. तबसे इस सूचकांक में लगातार प्रगति करते हुए भारत अब 46वें नंबर पर पहुंच चुका है. नीति आयोग ने एक बयान में कहा कि, 'महामारी के अभूतपूर्व संकट से निपटने में हमारे लिए इनोवेशन अग्रिम हथ‍ियार जैसा रहा और देश में आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ाने में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है.'

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, WIPO ने कहा कि यह रैंकिंग सरकारी एवं प्राइवेट शोध संस्थानों द्वारा शानदार काम और बेहतर स्टार्टअप इकोसिस्टम का सबूत है. परमाणु ऊर्जा विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बायोटेक्नोलाजी विभाग एवं अंतरिक्ष विभाग जैसे वैज्ञानिक विभागों ने भारत के नेशनल इनोवेशन इकोसिस्टम को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Back to Top