मुख्यमंत्री के मंत्री उनकी बात नहीं मानते : बीजेपी सांसद

देश

बीजेपी के सांसद नारायण राणे ने हाल ही में उद्धव ठाकरे सरकार को निशाने पर लिया है। दरअसल नारायण राणे का कहना है कि, 'मुख्यमंत्री अभी भी घर में बैठकर काम कर रहे है। इस वजह से उनके मंत्री उनकी बात नहीं मानते हैं। मुख्यमंत्री कहते हैं कि भीड़ मत करिए तो उनके मंत्री पोहरादेवी जाकर शक्ति प्रदर्शन करते हैं।' इसी के साथ नारायण राणे ने एक सवाल भी पूछा है जो यह है कि, 'अब ऐसे मंत्रियों पर मुख्यमंत्री क्या कार्रवाई करेंगे?'

उन्होंने मुख्यमंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि, 'महाराष्ट्र का सरपंच भी मुख्यमंत्री से ज्यादा बुद्धिमान है, क्योंकि सरपंच को मुख्यमंत्री से ज्यादा कानून पता है। पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में संजय राठोड का नाम आया है। जिसके बाद वो 15 दिनों से फरार हैं, फिर अचानक वो बाहर निकलते हैं और मंदिर जाते हैं। मंदिर जाने के लिए क्या वो कोई संत हैं।?' इसके अलावा उन्‍होंने पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में संजय राठोड पर भी निशाना साधते हुए कहा, 'संजय राठोड़ सवालों से भाग क्यों रहे हैं, हिम्मत है तो सामने आये और सवालों का जवाब दें।'

इसी के साथ बातचीत में नारायण राणे ने यह भी आरोप लगाया है कि, 'सरकार बलात्कारियों और खूनियों को पनाह दे रही है। सुशांत सिंह राजपूत, दिशा सालियान, पूजा चव्हाण इन सभी के आरोपियों को सरकार बचाने की कोशिश में लगी है। इस सरकार को इस बात का लाइसेंस मिला है क्या?' नारायण राणे ने यह भी दावा किया है कि, 'उद्धव ठाकरे सरकार को डर लगता है कि उन्होंने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की तो लोग उनका साथ छोड़ देंगे। ये सरकार पवार की कृपा से सत्ता में आ पाई कम से कम उनकी बात तो मानें।'

Back to Top