कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी को मनी लॉड्रिंग मामले में बड़ा झटका

मध्यप्रदेश

कारोबारी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी को अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में बड़ा झटका लगा है। अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 25 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है। यह आदेश विशेष सीबीआइ जज अरविंद कुमार ने आज यानि सोमवार को दी है। अब रतुल पुरी और उनके समर्थकों की निगाहें 25 अक्टूबर पर आकर टिक गई हैं। अब देखना होगा कि रतुल पुरी की दिवाली भी जेल में मनती है या फिर उन्हें राहत मिलेगी। रतुल पुरी मोजर बेयर में पहले से ही 17 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।

वह बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। इससे पहले कोर्ट ने रतुल पुरी की न्यायिक हिरासत मोजर बेयर केस में तीन अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी थी। इसके अलावा रतुल पुरी अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी न्यायिक हिरासत में हैं। गौरतलब है कि 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सरकारी गवाह और दुबई के कारोबारी राजीव सक्सेना से पूछताछ के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी का नाम सामने आया था। बता दें कि ये घोटाला यूपीए के शासनकाल के दौरान सामने आया था।

Back to Top