BSF की बटालियन में 30 सैनिक कोरोना पॉजिटिव

देश

 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पूरा करवाने के लिए राजस्थान से पहुंचे सीमा सुरक्षा बल (BSF) की एक बटालियन के 30 सैनिकों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। 3 दिन पूर्व BSF की एक बटालियन कोटद्वार पहुंची थी। बटालियन में 84 जवान सम्मिलित हैं। बटालियन को भाबर इलाके के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कलालघाटी में रुकवाया गया है। पिछली शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सैनिकों का कोरोना एंटीजन टेस्ट किया।

 

वही इस सिलसिले में दुगड्डा प्रखंड के कोरोना प्रभारी डा मनोज कुमार ने कहा की 84 सैनिकों का कोविड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिनमें से 30 सैनिकों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। कहा गया कि इन सैनिकों को स्कूल में ही अलग कमरों में क्वारंटीन किया गया है।

 

 

 

वही दूसरी तरफ राज्य में पिछले 24 घंटे में 2915 नए पॉजिटिव मिले हैं। इस के चलते तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है। कोरोना ने राजभवन में भी दस्तक दे दी है। राजभवन सचिवालय ने इसकी पुष्टि करते हुए एक लिखित आदेश जारी किया है जिसमें बताया गया है कि राजभवन के सभी दफ्तरों को सैनिटाइज करने के लिए 13 व 14 जनवरी को राजभवन बंद रहेगा।

 

Back to Top