संसद में राफेल की परीक्षा से भागे पीएम मोदी छात्रों को दे रहे हैं लेक्चर : राहुल गांधी

देश

राफेल मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में ‘ओपन बुक परीक्षा’ की चुनौती देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि मोदी इस परीक्षा से बचकर निकल लिए और अब पंजाब के एक विश्वविद्यालय में छात्रों को लेक्चर दे रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में छात्र वे चार सवाल प्रधानमंत्री से करें जो उन्होंने कल ट्विटर पर पूछे थे। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ‘भारतीय विज्ञान कांग्रेस’ में शामिल होने के लिए गुरुवार को पंजाब की ‘लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी’ (एलपीयू) पहुंचे।

गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ऐसा लगता है कि हमारे प्रधानमंत्री संसद और अपनी ओपन बुक परीक्षा से बच निकले। इसकी बजाय वे पंजाब में लवली यूनिवर्सिटी के छात्रों को लेक्चर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं छात्रों से आग्रह करता हूं कि वे प्रधानमंत्री से सम्मान के साथ वे चार सवाल पूछें जो मैंने कल उनसे किए थे। गौरतलब है कि गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी को राफेल पर ‘ओपन बुक परीक्षा’ की चुनौती देते हुए ट्विटर पर चार सवाल किए थे।

Back to Top