रायपुर : शहर के लगभग सभी निजी अस्पतालों की ओपीडी 2 बजे तक बंद

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: प्रदेश में लगातार डॉक्टरों के साथ हो रही हिंसा और मारपीट को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) विरोध में उतर आया है, विरोध में निजी अस्पतालों ने आज ओपीडी बंद रखने का निर्णय लिया है।

बता दें कि आई एम् ए के इस बंद के आह्वान का असर राजधानी में देखने को मिला। शहर के लगभग सभी निजी अस्पतालों की ओपीडी 2 बजे तक बंद रही। वही ओपीडी बंद होने कि वजह से मरीज काफी परेशान दिखे। उन्हें अस्पताल के बाहर भटकने के लिए मजबूर होना पडा।

हालाँकि बंद को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष व्यवस्था बनाने की कोशिश की। मरीजो की परेशानी को देखते हुए मेकाहारा अस्पताल की ओपीडी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रखा गया। बता दें कि दुर्ग के एक निजी अस्पताल में मरीज के परिजनों ने डॉक्टर से मारपीट कर अस्पताल में तोड़फोड़ की थी इसके अलावा डॉक्टरों के साथ लगातार हो रही मारपीट को लेकर इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन ने बंद का ऐलान किया था।

 

 

Back to Top