श्रीलंका की महिला टीम ने वनडे क्रिकेट में रच डाला इतिहास

खेल

श्रीलंका की महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस मैच में श्रीलंका की कप्तान चामरी अट्टापट्टू ने 195 रनों की रिकॉर्ड पारी खेल अपनी टीम को महिला वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिलाई

मैच में श्रीलंका ने बड़ा लक्ष्य चेज किया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर की। दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 301 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने कप्तान चामरी अट्टापट्टू की शानदार पारी के दम पर 44.3 ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। चामरी ने 139 गेंदों की अपनी पारी में 26 चौके और पांच छक्के लगाए। 

इस जीत के साथ ही श्रीलंका महिला वनडे में 300 से ज्यादा का लक्ष्य चेज करने वाला पहला देश बन गया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का 12 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया है। जिसने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 289 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। श्रीलंका का चार विकेट पर 305 रनों का स्कोर भी लक्ष्य का पीछा करते हुए संयुक्त रूप में महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले साल 2017 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड द्वारा दिए गए 374 रनों के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम नौ विकेट पर 305 रन बनाने में सफल रही थी। 

इससे पहले इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान लौरा वोलवार्ट ने भी 147 गेंदों पर नाबाद 184 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 23 चौकों और चार छक्के लगाए। 

Back to Top