वाराणसी लोकसभा सीट से 13 मई को नामांकन दाखिल करेंगे PM मोदी..

उत्तर प्रदेश

2014 और 2019 के बाद 2024 में भी वाराणसी लोकसभा सीट देश की सबसे हॉट सीट बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी के कारण देश-दुनिया की निगाहें इस लोकसभा सीट पर लगी हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार हैट्रिक लगाने के लिए इस लोकसभा सीट पर फिर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। वाराणसी लोकसभा सीट पर आखिरी चरण में एक जून को मतदान होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को सर्वार्थ सिद्धि योग मुहूर्त में इस सीट पर नामांकन दाखिल करेंगे। हालांकि भाजपा की ओर से अभी तक इस बाबत आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के मौके पर भाजपा की ओर से बड़े शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है। प्रधानमंत्री मोदी बाबा विश्वनाथ और काशी के कोतवाल कालभैरव का आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचेंगे। इस मौके पर बीएचयू से लेकर कचहरी तक रोड शो के जरिए भाजपा शक्ति प्रदर्शन करेगी। नामांकन के दिन एनडीए में शामिल दलों और भाजपा के शीर्ष नेताओं का वाराणसी में जमावड़ा लगने की संभावना है।

वाराणसी में हैट्रिक लगाने उतरेंगे पीएम मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में पहली बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। भाजपा की ओर से पीएम पद का चेहरा घोषित किए जाने के बाद पीएम मोदी वाराणसी के चुनावी अखाड़े में उतरे थे। 2014 में जीत हासिल करने के बाद 2019 में भी पार्टी ने उन्हें वाराणसी से अपना उम्मीदवार बनाया था।

Back to Top