श्रीलंका ने तोड़ा भारत का 48 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड

खेल

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के बीच मेें ही श्रीलंका ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचा है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच ये रिकॉर्ड बना है। श्रीलंका ने चैटोग्राम में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले की पहली पारी में 531 रन बनाकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।

पांच सौ रन के पहाडऩुमा स्कोर के बावजूद भी श्रीलंका के लिए किसी भी खिलाड़ी ने शतकीय पारी नहीं खेली। इसके साथ ही भारत का रिकॉर्ड भी टूट गया है। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में बगैर शतक के एक पारी में सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज था।

आज से 48 साल पहले 1976 में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए मुकाबले में 9 विकेट पर 524 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस पारी में टीम इंडिया की ओर से किसी भी ने भी शतकीय पारी नहीं खेली थी। अब ये रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज हो गया है।

Back to Top