प्रवीण कक्कड़ के घर आयकर विभाग की कार्यवाही पूरी, आयकर अधिकारियों के जाते ही कक्कड़ ने लगाए आरोप

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश : इंदौर में प्रवीण कक्कड़ के स्कीम 74 स्थित घर पर आयकर की कार्रवाई सोमवार देर रात 1.20 बजे पूरी हो गई। आयकर अधिकारियों के जाते ही कक्कड़ बाहर आए। इसी के साथ टूटा दरवाजा दिखाते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि टीम अनैतिक रूप से भीतर घुसी थी। हमारे यहां 46 घंटे जांच के बाद भी टीम कुछ भी गलत नहीं निकाल पाई।

संपत्तियों के सारे दस्तावेज आईटी के सामने रखे
हमने संपत्तियों के दस्तावेज उनके सामने रख दिए थे। इससे पहले सोमवार दिनभर कक्कड़ के घर के साथ ही बाहर के तमाम ठिकानों पर अधिकारी सबूत, दस्तावेज जुटाने की कोशिश में लगे रहे। दोपहर में अधिकारी प्रवीण के बेटे सलिल और बहू साधना को बीसीएम हाइट्स बिल्डिंग स्थित कंपनी थर्ड आई के दफ्तर लेकर पहुंचे।

आयकर टीम की कार्रवाई को कक्कड़ ने बताया राजनीतिक
गौरतलब है कि टीम के जाते ही कक्कड़ ने आयकर की टीम द्वारा की कार्यवाई को राजनीतिक बताया। वहीं आयकर द्वारा जारी किए गए प्रेसनोट को लेकर कहा कि उसका जवाब वहीं देंगे।

Back to Top