बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे का कोरिया दौरा, नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : कोरबा लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे इन दिनों कोरिया दौरे पर हैं। यहां से जिले की तीनों विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात कर देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील कर रहे हैं। इस मौके पर जिले भर के कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ पार्टी के पूर्व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

कोरिया सीट से उतरे मैदान में
कोरबा लोकसभा क्षेत्र में कोरिया जिले की बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़ भरतपुर सोनहत विधानसभा आती है। इस लोकसभा में कांग्रेस कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रहे डॉ. चरणदास महंत की पत्नी श्रीमती ज्योत्सना महंत कांग्रेसी प्रत्याशी बनाई गई है। उनके प्रत्याशी बनाए जाने से यह लोकसभा सीट काफी हाईप्रोफाइल हो गई है। इधर भाजपा ने इस सीट पर ज्योतिनंद दुबे को मैदान में उतारा है।

बीजेपी प्रत्याशी ने पत्रकारों से की चर्चा
आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है। जो अपनी योजनाओं के माध्यम से घर घर तक पहुंच चुका है। चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो या जन धन योजना हो अथवा उज्जवला योजना जिसने लोगों के जीने का नजरिया बदल दिया है।

बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। हमारी पार्टी में कार्यकर्ताओं का महत्व है और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र जहां बहुतायत में कोयला खदानें हैं यहां एक मजदूर को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बना कर भेजा है। उन्होंने कहा कि कोरबा लोकसभा के मतदाताओं की आवाज उनकी पहली प्राथमिकता होगी और अगर जनता ने मौका दिया तो वह कोरबा के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे।

 

Back to Top