झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, भारी मात्रा में अवैध दवाइयां बरामद

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश : बीते लंबे समय से नगर में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा जगह जगह अपने अवैध क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं। जहां गरीब जनता से इलाज के नाम पर पैसे ऐंठने के साथ साथ उनके जान और माल के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसी विषय में बीते दिनों ज्ञानेंद्र द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई, जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने सतगुरु क्लीनिक के नाम से नया बस स्टैंड में संचालित मोती लाल कुशवाहा को नोटिस के माध्यम से चेताया भी था और दुकान बंद करने को कहा था।

जेएसआर क्लीनिक पर छापा
जब झोलाछाप डॉक्टर मोती लाल कुशवाहा द्वारा बिना किसी परवाह के धड़ल्ले से नया बस स्टैंड अमानगंज के पीछे सतगुरु जेएसआर के नाम से अवैध क्लीनिक लगातार संचालित किया जा रहा तब आखिरकार आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गठित टीम ने नया बस स्टैंड अमानगंज में संचालित सतगुरु जेएसआर क्लीनिक पर छापा डाला और भारी मात्रा में अवैध दवाइयों को बरामद किया।

गर्भनिरोधक सामग्री भी क्लीनिक से बरामद
यहां तक की गर्भनिरोधक सामग्री भी क्लीनिक से बरामद की गई और क्लीनिक को चलाने वाले मोती लाल कुशवाहा के पास ना तो कोई डिग्री डिप्लोमा या क्लीनिक का लाइसेंस पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने इस क्लीनिक पर दो कार्यवाही करते हुए बंद कर दी परंतु नगर में ऐसे ही अनेकों अवैध दवाखाने संचालित हैं उन पर कार्यवाही कब होती है यह प्रश्न जनरल लगातार स्वास्थ्य विभाग के सामने खड़ा हुआ है?

जांच अधिकारियों ने किया प्रतिवदन तैयार
जांच अधिकारियों द्वारा इसके संबंध में कार्यवाही का प्रतिवेदन तैयार कर जप्त सामग्री के साथ पुलिस थाना प्रभारी अमानगंज को सौंपा गया और अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेषित किया गया।

आरोपी का क्या है कहना
वहीं अस्पताल में आरोपी का कहना है कि मैं 4 साल से यहां क्लीनिक संचालित कर रहा हूं। मेरे पास जन स्वास्थ्य रक्षक का डिप्लोमा है।

Back to Top