PM मोदी का राहुल गांधी पर कसा तंज......‘जैसे अमेठी छोड़ा, वैसे ही वह वायनाड भी छोड़ेंगे'

देश

लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण में कल 21 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया। अब दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार चल रहा है। वही पीएम नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस के चलते उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ‘जैसे अमेठी छोड़ा, वैसे ही वह वायनाड भी छोड़ेंगे।’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कल देश में प्रथम चरण का मतदान संपन्न हुआ है। मैं मतदान करने वाले सभी लोगों को, खासकर हमारे पहली बार वोट दे रहे लोगों को बहुत बहुत बधाई देता हूं तथा उनका आभार भी व्यक्त करता हूं। मतदान के पश्चात् अलग-अलग लोगों ने बूथ लेवल तक का जो विश्लेषण किया और जो जानकारियां प्राप्त हो रही हैं, उससे ये विश्वास पक्का हो रहा है कि प्रथम चरण में NDA के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आने वाले 25 वर्ष तो विश्व में भारत के महात्म्य के वर्ष हैं। इसलिए ज्यादा मतदान हमारी लोकतांत्रिक ताकत का परिचय दे रहा है। मतदाता भी देख रहे हैं कि कैसे INDI अलायंस के लोग अपने स्वार्थ में, अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। इसलिए खबर यही हैं कि प्रथम चरण में मतदाताओं ने INDI अलायंस को पूरी तरह नकार दिया है। ये लोग दावें जो भी करें, किन्तु सच्चाई यही है कि चुनाव के ऐलान से पहले से ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं। इसीलिए कुछ नेता, जो लगातार लोकसभा में जीतकर आते थे, इसबार वो राज्य सभा के रास्ते से अंदर जाकर बैठ गए हैं।

Back to Top