इकाना स्टेडियम में धोनी ने रचा इतिहास, अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

खेल

IPL 2024 में 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स एवं चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला हुआ. इस मैच को लखनऊ (LSG) ने 8 विकेट से अपने नाम किया. मैच में चेन्नई (CSK) ने पहले खेलते हुए 176/6 का स्कोर खड़ा किया, जिसे लखनऊ ने 8 विकेट से जीत लिया. LSG के कप्तान केएल राहुल 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे, उन्होंने मैच में 53 गेंदों पर 82 रनों की जबरदस्त पारी खेली. 

 

वहीं इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी का भी स्वैग नजर आया, उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों पर 28 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर रंग जमा दिया. धोनी ने अपनी पारी के चलते 3 चौके एवं 2 छक्के जड़े, इस प्रकार उनका बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 311.11 का रहा. वहीं इस पारी की बदौलत 42 वर्षीय धोनी ने एक माइलस्टोन भी अपने नाम किया, वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज IPL में 5000 रन बनाने वाले पहले दुन‍िया के ख‍िलाड़ी बन गए. धोनी ने अपनी पारी के चलते 20वें ओवर में यश ठाकुर की गेंद पर 101 मीटर का छक्का जड़ा. जो देखने लायक था. वही बात यदि धोनी के IPL करियर की करें तो उन्होंने अब तक 257 मैचों में 5,169 रन बनाए हैं. इस के चलते उनका एवरेज 39.45 एवं स्ट्राइक रेट 136.99 का रहा. IPL में धोनी ने अबतक 24 अर्धशतक लगाए हैं. धोनी ने 350 वनडे इंटरनेशनल में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए, जिसमें 10 शतक एवं 73 अर्धशतक सम्मिलित हैं. 

 

 

वनडे में उन्होंने विकेट के पीछे 444 शिकार किए हैं. उनका हाइएस्ट स्कोर 183 नॉट आउट है. धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 के एवरेज से 4876 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट में 6 शतक एवं 33 अर्धशतक लगाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका हाइएस्ट स्कोर 224 रन रहा. विकेट के पीछे टेस्ट क्रिकेट में धोनी ने 294 शिकार किए. वहीं माही ने भारत के लिए 98 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 37.60 के एवरेज से 1617 रन बनाए हैं, इसमें 2 अर्धशतक सम्मिलित हैं. टी20 अंतर्राष्ट्रीय में धोनी ने विकेट के पीछे 91 शिकार किए.

Back to Top