गणेश चतुर्थी पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी बधाई...

देश

आज से पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम है। गणेश चतुर्थी के मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, “गणपति बप्पा मौर्या! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि भगवान गणेश के आशीर्वाद से सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो।

पीएम मोदी ने देशवासियोें को दी बधाई
वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, सभी देशवासियों को पावन पर्व गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया। उल्लेखनीय है कि भगवान गणेश को ज्ञान, बुद्धि और सौभाग्य का देव माना जाता है। भगवान गणेश को गजानन, गजदंत, गजमुख, लम्बोदर जैसे नामों से भी जाना जाता है। प्रति वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।

शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है गणेश चतुर्थी
प्रति वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व हिन्दू पंचाग के भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस साल श्री गणेशोत्सव 2 सितंबर से शुरू हो रहा है। आज यानी दो सितंबर को ही लोग भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापति कर अगले 10 दिन तक धूम धाम से गणेश उत्सव मनाएंगे। इस दौरान सड़कों और चौराहों पर भी कई पंडालों में आपको गणपति की पूजा अर्चना होते दिख जाएगी।

Back to Top