सभी के सहयोग से नीमच जिले में कोरोना पर नियंत्रण पाने में सफल हुए: मंत्री श्री सखलेचा

मध्यप्रदेश

नीमच में नागरिकों, व्यापारियों, मीडियाकर्मियों और जनप्रतिनिधियों आदि के सहयोग से कोरोना पर नियंत्रण पाने में सफल हुए है लेकिन अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। सभी को कोविड नियमों और गाइडलाईन का पालन करना अनिवार्य है। यह बात सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कलेक्टरोरेट सभाकक्ष नीमच में शनिवार को जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।

बैठक में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, श्री पवन पाटीदार सहित समूह के सदस्य और अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री श्री सखलेचा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई कमी को ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों में व्यापार, व्यवसाय के समय को बढाने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में दुकानों और व्यापार प्रतिष्ठानों को खोलने का समय प्रतिदिन रात्रि 8 बजे तक करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस संबंध में प्रशासन द्वारा पृथक से आदेश जारी किया जावेगा। रविवार को पूर्वानुसार बाजार व दुकाने बंद रहेगी। सभी को रूल ऑफ 6 का पालन करना अनिवार्य होगा।

मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि हम सब स्वस्थ नीमच, अग्रसर नीमच और सम्भाग में सबसे बडा व्यापारिक केंद्र नीमच बने इस दिशा में प्रयासरत है। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि हम कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के प्रति सजग, सतर्क व सावधान रहे और किसी के भी ध्यान में यदि कोई मरीज आता है, तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। श्री सखलेचा ने कहा कि जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाये, जहाँ पर आमजन सूचना दें सके और सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रहे। इसकी व्यवस्था हो। साथ ही जहाँ कहीं भी कोई संक्रमित मिले उसे वहीं रोका जा सके, ऐसी व्यवस्था की भी हो। बैठक में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, श्री अनिरूद्ध मारू, श्री राकेश भारव्दाज, श्री राकेश पप्पु जैन, श्री दीपक आसवानी, श्री पंकज मलिक, श्री जिनेन्द्र डोसी, रविन्द्र मेहता आदि सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

Back to Top