संभावित तीसरी लहर के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करें : डॉ. मिश्रा

मध्यप्रदेश

दतिया डीसीएमसी की बैठक में कर्फ्यू में ढील देने का भी हुआ निर्णय 

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए  दतिया जिले में सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए। डॉ. मिश्रा  शनिवार को दतिया मेडिकल कॉलेज के  सभागार में  आयोजित डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिले में कोरोना के प्रकरणों की कमी को देखते हुए सदस्यों के सुझाव पर आगामी एक सप्ताह तक प्रातः 6 बजे से सायं 7 बजे तक कोविड गाईड लाईन का पूर्ण रूप से पालन कराते हुए बाजार खोलने, रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू को यथावत रखने पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक में भाण्ड़ेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार एवं श्री प्रदीप अग्रवाल, वरिष्ठ नेता श्री सुरेंद्र बुधौलिया, कलेक्टर श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर सहित क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी के  सदस्यगण उपस्थित थे।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने जिले में कोरोना के संक्रमण की स्थिति, भर्ती मरीजों बेड्स की जानकारी, ऑक्सीजन की स्थिति आदि की समीक्षा करते हुए कोरोना की संभावित  तीसरी लहर के लिये अभी से सभी तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क लगाने एवं समझाईश देने हेतु अभियान भी संचालित किया जाए।  

डॉ. मिश्रा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण संजीवनी के रूप में कार्य करता है। सभी का  टीकाकरण हर हाल में कराना होगा। टीकाकरण सम्बंधित भ्रांतियों और अफवाहों को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए, जिससे आमजन टीकाकरण केन्द्र पर जाकर कोरोना का टीका लगवाए। 

गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना की प्रथम लहर के दौरान लॉकडाउन एवं द्धितीय लहर के  दौरान पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर्त्तव्य निर्वहन करते हुए  जो सेवा की गई है वह भी एक सराहनीय एवं अनुकरणीय है।

कलेक्टर श्री संजय कुमार ने संभावित कोरोना की तीसरी लहर के लिए की जा रही व्यवस्थाओं और उपचार की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

Back to Top