मंत्री श्री सखलेचा ने किया जावद क्षेत्र के कोविड केयर केंद्रों का निरीक्षण

मध्यप्रदेश

सरवानिया महाराज में बनेगा 50 बेड वाला कोविड केयर सेंटर डॉक्टर तथा अस्थाई नर्सिंग स्टाफ की तत्काल व्यवस्था की जाए -श्री सखलेचा 

सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं नीमच जिले के कोविड नियंत्रण के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरुवार को नीमच जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र के सरवानिया महाराज, डिकेन, रतनगढ़ और सिंगोली में संचालित कोविड केयर केंद्रों का निरीक्षण कर उपचार व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सरवानिया महाराज के कोविड केयर सेंटर मे वर्तमान में 15 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था है तथा 10 मरीज उपचाररत है इस कोविड- केयर सेंटर से

प्रतिदिन मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं। सरवानिया महाराज के निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री सखलेचा ने उपचार व्यवस्थाओं के साथ ही भोजन व्यवस्था की भी जानकारी ली।उन्होंने डॉ संदीप शर्मा से चर्चा कर मरीजों की संख्या और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता के बारे में चर्चा की।

मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर में जल्द ही तीन और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने सरवानिया महाराज में तुरंत कन्संट्रेटर भेजने की व्यवस्था करने और अस्थाई स्टाफ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए

सरवानिया महाराज में बनेगा 30 लाख की लागत का स्थाई कॉविड केयर सेंटर

मंत्री श्री सखलेचा ने गुरुवार को सरवानिया महाराज के नगर परिषद परिसर स्वास्थ्य केंद्र के पास प्रस्तावित 30 लाख लागत के 50 बेडेड स्थाई कॉविड केयर सेंटर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने नवीन प्रस्तावित कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि कोविड केयर सेंटर का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाए ।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के रतनगढ़ सिंगोली और जावद डिकेन में भी 50 बेड के स्थाई कोविड- सेंटर बनाए जा रहे हैं जो एक माह में तैयार हो जाएंगे।

प्रवासी मजदूरों को राशन किट वितरित

नीमच के कोविड नियंत्रण के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सरवानिया महाराज में 10 प्रवासी मजदूरों के परिवार को राशन किट वितरित की ।उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास बीपीएल कार्ड या पात्रता पर्ची नहीं है और वह गरीब है तो नगर परिषद उसे भी राशन दिलवाए।

Back to Top