UP Lok Sabha Elections 2024 - हेमा मालिनी आज करेंगी अपना नामांकन दाखिल

उत्तर प्रदेश

यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 का रण सजा चुका है। हर दलों ने अधिकांश अपने प्रत्याशियों की घोषणा दी है और वह रण में अपनी हुंकार भरते हुए इस चुनाव में अपनी जीत का दावा सुनिश्चित कर रहे हैं। वैसे तो यूपी की कई हॉट लोकसभा सीटें हैं, लेकिन इस बार लोगों की निगाहें अयोध्या और मुथरा पर ज्यादा टिकी हैं। राममंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या में पहला लोकसभा चुनाव है। बीते साल से श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद का मुद्दा कोर्ट में जाने से मुथरा भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। मुथरा में एक बार फिर से चुनाव में प्रवासी और बृजवासी का मुद्दा छिड़ गया है, लेकिन बीते दो लोकसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता ने प्रवासी पर ही अपनी मुहर लगाई है। इस बार भी भाजपा ने प्रवासी पर दांव खेला है और वह हेमा मालिनी हैं। 

भाजपा ने मथुरा से तीसरी बार अभिनेत्री एवं नेत्री हेमा मालिनी को लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया है। वह गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी, जबकि इंडिया गठबंधन तहत कांग्रेस ने मुकेश धनगर को मुथरा से अपना उम्मीदवार बनाया है। यूपी के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन हुआ है। उम्मीदवार बनते ही मुकेश धनगर ने चुनाव में अपने इरादे साफ कर दिये हैं। इन्होंने सीधे इस चुनाव को प्रवासी और बृजवासी बना दिया है।

उन्होंने कहा कि मथुरा में आगामी लोकसभा चुनाव "प्रवासी (प्रवासी) और बृजवासी" के बीच की लड़ाई है। यह बृज के परिवारों की लड़ाई है। कांग्रेस ने बीते बुधवार को मथुरा लोकसभा सीट से मुकेश धनगर को उम्मीदवार बनाया था। यमुना नदी को साफ करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए मुकेश धनगर ने कहा कि आज जब यमुना नदी की पूजा की जाएगी, तो मैं दृढ़ संकल्प लूंगा कि जब तक यह साफ नहीं हो जाती, तब तक मैं इसके किनारे से नहीं हटूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए। कई सालों तक मुझे वहां बैठना है, मेरा किसी से कोई मुकाबला नहीं है। उन्हों…

Back to Top