बीजापुर से 13 नक्सलियों के शव बरामद

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. कोरचोली के जंगल में हुए मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मंगलवार देर शाम तक 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए थे. बुधवार सुबह सर्चिंग के बाद जवानों ने और 3 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. करीब 8 घंटे चली मुठभेड़ के बाद अब तक कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद हुए. बता दें कि DRG, CRPF, कोबरा बटालियन और बस्तर बटालियन के जवानों के साथ नक्सलियों की मंगलवार दिन भर मुठभेड़ चली थी.

बस्तर आईजी सुंदराराज ने बताया था कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि नक्सली लीडर पापा राव बीजापुर के सेंड्रा इलाके में मौजूद है. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान उनका सामना नक्सलियों की बड़ी टीम से हो गया. दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को खदेड़ दिया. इस ऑपरेशन में डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा, बस्तर बटालियन के जवान शामिल थे. जवानों को मौके से एक एसएलआर, बड़ी संख्या में बीएलजी लॉन्चर और अन्य घातक हथियार मिले.

Back to Top