वायनाड सीट पर कांग्रेस को हराने की तैयारी

देश

केंद्रीय मंत्री इस स्मृति ईरानी वायनाड में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पीछा नहीं छोड़ रही हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में राहुल गांधी को हराने के बाद स्मृति ईरानी वायनाड में भी राहुल गांधी को घेरने की तैयारी में जुटी हुई हैं। वायनाड का कई बार दौरा कर चुकीं स्मृति ईरानी आज फिर इस चुनाव क्षेत्र में पहुंचने वाली हैं। स्मृति ईरानी इस बार फिर अमेठी से चुनाव लड़ रही हैं जबकि कांग्रेस ने अभी तक अमेठी में अपना उम्मीदवार नहीं घोषित किया है।

भाजपा ने इस बार केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन को चुनाव मैदान में उतारा है। सुरेंद्रन आज इस लोकसभा सीट पर अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं और भाजपा हाई कमान की ओर से स्मृति ईरानी को इस मौके पर विशेष रूप से वायनाड भेजा गया है। स्मृति ईरानी रोड शो के जरिए भी इस चुनाव क्षेत्र में भाजपा की चुनावी संभावनाओं को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगी।

स्मृति ईरानी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच पुरानी सियासी अदावत है। स्मृति ईरानी ने अमेठी में 2014 के लोकसभा चुनाव भी राहुल गांधी के खिलाफ लड़ा था। हालांकि उस चुनाव में उन्हें राहुल गांधी से हार का सामना करना पड़ा था। 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी से करीब एक लाख वोटों से हारने वाली स्मृति ईरानी उसके बाद भी लगातार अमेठी में सक्रिय बनी रहीं और इसी का नतीजा था कि उन्होंने 2019 में राहुल गांधी से बदला चुका लिया।

अमेठी को कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है मगर 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को करीब 55 हजार वोटों से हराकर सनसनी फैला दी थी। चुनावी जीत हासिल करने के बाद स्मृति ईरानी लगातार अमेठी में सक्रिय रही हैं जबकि वायनाड से चुनावी जीत हासिल करने वाले राहुल गांधी लगातार क्षेत्र से कटे रहे हैं। अब स्मृति ईरानी ने अमेठी में अपना घर भी बनवा लिया है और उनके गृह प्रवेश के कार्यक्रम में पिछले दिनों भाजपा नेताओं का बड़ा जमावड़ा लगा था।

Back to Top