बसपा विधायक बनीं कमलनाथ सरकार के गले की फांस

मध्यप्रदेश

वर्तमान दौर में मध्य प्रदेश की सियासत में अगर कांग्रेस के चाणक्य की बात की जाए तो बस एक ही नाम दिमाग में आता है, वह है सूबे के सीएम कमलनाथ। इस नेता ने पार्टी के युवा और अनुभवी नेताओं को एक मंच पर लाकर 15 वर्ष पुरानी भाजपा सरकार को प्रदेश की सत्ता से बेदखल कर दिया है। हालांकि मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक के सामने कांग्रेस के चाणक्य बेबस दिखाई दे रहे हैं।

रामबाई के बयान पर बवाल
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रही बसपा की MLA रामबाई सरकार की किरकिरी कराने में लगी हुई हैं। एक तो उनके बयान सरकार के लिए मुसीबत पैदा कर देते हैं, दूसरी तरफ उनकी कार्यशैली सरकार को कटघरे में ला देती है। प्रदेश में सत्ता बदले सात महीने बीत चुके हैं। इस दौरान दमोह जिले से बसपा MLA रामबाई अपने बयानों और कार्यशैली के कारण सबसे अधिक सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने दिसंबर और जनवरी में आक्रामक रवैया अपनाया और कई कर्मचारियों को पीट तक डाला। वहीं, जब उनके भीतर मंत्री बनने का मोह जागा, तो उन्होंने कई बेतुके बयान दे डाले।

भारतीय जनता पार्टी ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा
बीते दिनों रामबाई ने अपने परिवार को हत्याकांड में फंसाए जाने का मसला उठाते हुए कहा कि जब उन्हें ही इन्साफ नहीं मिल रहा है, तो किसे मिल रहा होगा? इतना ही नहीं, वे अपने पति गोविंद को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा के परिसर में पहुंच गईं थी, जिनके ऊपर हत्या का आरोप है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

Back to Top